गैरसैंण नहीं देहरादून में 14 से 20 जून तक चलेगा बजट सत्र
देहरादून। विधानसभा का बजट सत्र 14 से 20 जून तक देहरादून में आयोजित होगा। विधानसभा सचिवालय ने शुकवार को सत्र की अधिसूचना जारी कर दी। विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल के अनुसार सत्र मंगलवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। पिछले कुछ दिनों से सत्र को लेकर ऊहापोह जारी थी।पहले सरकार सत्र का आयोजन सात जून से गैरसैंण में कराने की इच्छुक थी। लेकिन चारधाम यात्रा और राज्यसभा चुनाव की वजह से कार्यक्रम को टाल दिया गया। सत्र में सरकार बजट पेश करेगी। इस दौरान कैग रिपोर्ट और आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा।