गूगल पर मिले नंबर को कस्टमर केयर समझ गंवाए 1.637 लाख
देहरादून। गूगल पर बैंक कस्टमर केयर रूप में साइबर ठगों ने अपना नंबर डाला हुआ था। दून निवासी एक पीड़ित ने उक्त नंबर पर संपर्क किया। सामने बोले व्यक्ति ने खुद को बैंक कस्टमर केयर से जुड़ा बताया और पीड़ित के बैंक खाते से 1.67 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी को लेकर गजेंद्र सिंह बिष्ट निवासी आकृति विहार, क्लेमनटाउन ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उन्होंने 27 अप्रैल को अपने बेटे की आर्मी पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन फीस जमा की थी। फीस जमा करने के बाद स्कूल में संपर्क किया। वहां बताया गया कि फीस जमा नहीं हुई। उन्होंने गूगल से एसबीआई का कस्टमर केयर नंबर लेकर संपर्क करना चाहा। क्योंकि, उन्होंने अपने एसबीआई खाते से रकम ट्रांसफर की थी। फोन पर बात हुई तो सामने से बोले व्यक्ति ने पीड़ित के मोबाइल में क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराई। पीड़ित ने विश्वास किया। उसके कहे अनुसार करते चले गए। इसके बाद उनके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 1.67 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। तहरीर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से क्लेमनटाउन थाने पहुंची। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।