सन ऑफ सरदार 2 बनाएंगे अजय देवगन, जल्द शुरू होगी शूटिंग
साल 2012 में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। साल 2019 में खबर आई थी कि फिल्म के डायरेक्टर अश्निनी धीर इसका दूसरा पार्ट सन ऑफ सरदार 2 बनाने पर काम कर रहे हैं। लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो पाया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म के दूसरे पार्ट पर जल्द काम शुरू होने वाला है। अजय देवगन ने फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए आगे बढऩे का फैसला किया है।
फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो रहा है। अजय देवगन ने फिल्म को लेकर सोचना शुरू कर दिया है। फिल्म सन ऑफ सरदार को लिखने वाले मशहूर राइटर रॉबिन भट्ट ने कन्फर्म किया है, हम फिल्म सन ऑफ सरदार 2 पर काम कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म रनवे 34 में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा अजय देवगन फिल्म मैदान, फिल्म थैंक गॉड, फिल्म भोला और फिल्म दृश्यम 2 में काम करते दिखाई देंगे। वह फिल्म सर्कस में कैमियो करते नजर आएंगे।