मथुरा से श्री बद्रीनाथ दर्शन को आई माताजी के लिए जीवनदायिनी बनी चमोली पुलिस
चमोली। चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त चमोली पुलिस के जवान मित्रता,सेवा, सुरक्षा के भाव से श्री बद्रीनाथ धाम में आने वाले दर्शनार्थियों की सेवा में तन-मन से जुटे हैं। इसी क्रम में मथुरा से श्री बद्रीनाथ दर्शन को आई 64 वर्षीय गायत्री देवी आज दिनांक 09 जून की प्रातः मन्दिर दर्शन को जाते समय VIP गेट के पास की सीढ़ियों पर ठोकर लगने से गिर गयी, जिन्हें देख वहाँ ड्यूटी पर नियुक्त चमोली पुलिस के जवान लक्ष्मण सिंह मेहता व राजेन्द्र सिंह जीना द्वारा तत्काल उनके पास पहुंचकर बिना देरी किए चोटिल माताजी को विवेकानंद चिकित्सालय पहुंचाया गया ।
उपचार के दौरान माताजी के सिर पर 6 टांके आये और हाथ मे फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर कराया गया। उपचार के बाद दोनों जवानों द्वारा माता जी को श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन कराकर सकुशल उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया। चमोली पुलिस के सेवाभाव से बुजुर्गअत्यधिक प्रसन्न हुई उन्होंने दोनों जवानों को आशीर्वाद दिया।