जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
नई टिहरी। जिला मजिस्ट्रेट व अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति इवा श्रीवास्तव ने विकास भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को तहसील स्तर पर समिति का गठन किया जाय। डीएम ने ईई एनएच लोनिवि के अनुपस्थि रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुये शासन को शिकायती पत्र भेजने के निर्देश दिये। बैठक में डीएम ने कहा कि एनएच 707ए (मलेथा से त्यूणी) का रोड सेफ्टी ऑडिट करवाना सुनिश्चित कर लें। कहा कि ग्रामीण सड़कों पर ओवर लोड वाहनों पर पटवारी के माध्यम से निगरानी रखी जाय। नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि पालाग्रस्त सड़कों पर चूने का छिड़काव तथा सड़कों पर झाड़ी कटान का कार्य निरन्तर करते रहें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
चम्बा बाजार, टिहरी, नरेन्द्रनगर बाजार, कोटेश्वर आदि जगहों पर सड़कों में मार्किंग से बाहर आड़े-तिरछे लगाये गये वाहनों के सख्ताई से चालान करने को कहा। नगरपालिका क्षेत्र तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। नंदगांव के पास हैंड पम्पों का वेस्ट पानी सड़क पर बहने को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था को हैंड पम्पों के आस-पास सोखता गड्डा, चैम्बर बनाने के निर्देश दिये गये। संबंधित अधिकारी ने बताया कि नाली सफाई का कार्य पूर्ण करा दिया गया है एवं गड्ढे भर दिये गये हैं। निर्माणदायी संस्थाओं ने अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय राजमार्गों एवं ग्रामीण मार्गों पर 90 प्रतिशत चेतावनी बोर्ड, पैराफिट व क्रेश बैरियर लगाये जा चुके हैं।
विभागों ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के प्रयासों के चलते इस साल सड़क दुर्घअनाओं में कमी आई है। बैठक में एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, सीएमओ डा संजय जैन, डीएसपी रमन सिंह, ई ई आरिफ खान, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।