मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चम्पावत से नामांकन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन कराने जाने से पहले नगरा तराई गांव स्थित अपने कुल देवता के मंदिर में गए जहां उन्होंने जाकर कुल देवता का आशीर्वाद लिया। वही नामांकन के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने टीका और दही खिलाया।
-उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव सियासी केंद्र बना हुआ है। आज पार्टी के तमाम दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन के लिए पहुंचे हैं। वह यहां जनसभा भी करेंगे। चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा। सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। बता दें, कि धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी है। वह खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे।-खटीमा से चुनाव हारने के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चम्पावत से अपना नामंकन दाखिल किया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने कुल देवता का आशीर्वाद लिया और उनकी धर्मपत्नी ने उनको टिका लगाया.-मुख्यमंत्री की अब चम्पावत में अग्नि परीक्षा है क्योंकि अगर उनको मुख्यमंत्री बने रहना है तो यहां से उनको चुनाव जीतना होगा,कांग्रेस प्रत्याशी भी आने वाले 11 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
-वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि चंपावत से वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं चंपावत देवों की भूमि है। उन्हें विश्वास है कि चंपावत की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। चुनाव जीतने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि वह चंपावत कोई आदर्श विधानसभा बनाएं।