कीमती धातुओं में तेजी
मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी के बल पर आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 45 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 620 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.11 प्रतिशत चढक़र 1790.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अमेरिकी सोना वायदा 1784.10 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.43 प्रतिशत की तेजी लेकर 23.63 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
वैश्विक स्तर का तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी दिखा। इस दौरान सोना 45 रुपये बढक़र 47483 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 35 रुपये की बढ़त लेकर 47502 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसी तरह चांदी 620 रुपये उछलकर 63255 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 255 रुपये मजबूत होकर 64140 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।