तब्बू ने शुरू की अपनी फिल्म खूफिया की शूटिंग, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया क्लैपबोर्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के पास इस समय कई फिल्में हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग पूरी की थी और अब खबरें आ रहीं हैं कि उन्होंने अपनी एक और फिल्म खूफिया की शूटिंग शुरू कर दी है।
तब्बू ने सोशल मीडिया पर क्लैपबोर्ड शेयर कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, प्तखूफिया और साथ ही फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को टैग भी किया है।
तब्बू की यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें उनके अलावा अली फजल, वामिका गब्बी और आशीष विद्यार्थी भी मुख्य भूमिका में है। बता दे कि इस फिल्म की कहानी अमर भूषण द्वारा की जासूसी उपन्यास एस्केप टू नोवर पर आधारित है।
विशाल भारद्वाज इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। खास बात तो यह है कि इसके जरिए विशाल डिजिटल की दुनिया में अपना पहला कदम रख रहे हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।