यहाँ कॉटन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
राजस्थान। अजमेर जिले के किशनगढ़ के सिलोरा स्थित कॉटन फैक्ट्री में सोमवार देर रात को अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
फैक्ट्री में कार्य कर रहे श्रमिकों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर किशनगढ़ से पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई। आग के चलते फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और तैयार माल जलकर राख हो गया। बहरहाल, देर रात हुए आगजनी कांड में लाखों रुपये के नुकसान हुआ है।