उत्तराखंड कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता, ये रही वजह
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने दो पूर्व विधायक तस्लीम अहमद और नारायण राम आर्य को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।दोनों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था।कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के अनुशंसा के बाद प्रदेश पूर्व विधायक तस्लीम अहमद और जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ़ के अनुशंसा पर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है।दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और ऐसे में किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बता दें कि इससे पहले पार्टी ने कार्रवाई करते हुए प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा, प्रदेश सचिव अंकुर रौथाण, प्रदेश सचिव राजीव कंडारी, पूर्व प्रत्याशी ठाकुर गजेंद्र सिंह पंवार और जिला अध्यक्ष जसपाल लाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते निष्कासित किया था।कांग्रेस ने यह कार्रवाई जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त विधानसभा पर्यवेक्षक तिलक राज शर्मा की अनुशंसा पर की थीउत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव से ठीक पहले दो पूर्व विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।दोनों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई की गई है। फिलहाल, पार्टी ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।